जनता मेरे लिए प्राथमिकता है - रणविजय सिंह मोहन
कल रात जनपद कुशीनगर के हाटा विधानसभा के ग्रामसभा सकरौली के पोखरा टोला में मेरे नेतृत्व में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ।
जहाँ बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय धर्मेन्द्र सिंह सोलंकी जी रहे और साथ में पूर्व मंत्री आदरणीय राधेश्याम सिंह जी रहे।
हाटा विधानसभा के ग्रामसभा सकरौली (पोखरा टोला) में रात्रि चौपाल में धर्मेन्द्र सोलंकी जी ने समाजवादी गीतों के माध्यम से समाजवादी पार्टी के नीतियों और अखिलेश यादव जी के द्वारा किए गए विकास कार्यों को बताया एवं 2022 में आदरणीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने की अपील किया।
फिर मैंने सम्बोधन करते हुए वहाँ मौजूद लोगों से कहा कि जब आप लोगों ने हमें 2012 में अवसर दिया था तो हम लोगों ने इस सकरौली गांव को विकास के सभी कार्यों से जोड़ने का काम किया था,ये गांव 2012 से रामकोला विधानसभा में आता था लेकिन जब फिर से परिसीमन हुआ तो ये गांव हाटा विधानसभा में सम्मिलित हो गया।
हम लोगों को जब 2012 में अवसर मिला तो सकरौली में सड़क,नाली,बिजली और स्कूल का विकास कार्य करा कर इस गांव को विकास से जोड़ने का काम किया था,और अगर आप सब सकरौली ग्रामवासी 2022 में अपना साथ और आशीर्वाद देते हैं तो सकरौली गांव में बाकि रह गए सभी विकास कार्यों को करा कर एक आदर्श ग्राम सभा बनाने का काम किया जाएगा।
आप सभी के हित में काम करना मेरा कर्तव्य है,और दिन दोपहरिया रात में हर समय आप सब के साथ खड़ा हूँ।
1 Comments
Hume Ranvijay bhaiya jaisa neta chahiye .
ReplyDeleteMohan babu sabke saath kadam se kadam mila ke chalte hai .
Humesa janta ke beech me rehte hai humare mohan ji.
Bholenath kripa kare .....
Sarkar bane na bane lekin humare mohan ji vidhayak jaroor banege