Looking For Anything Specific?

जनता के आशीर्वाद से फतह करेंगे 2022 की लड़ाई - रणविजय सिंह मोहन

जनता के आशीर्वाद से फतह करेंगे 2022 की लड़ाई - रणविजय सिंह मोहन 


आज छोटे लोहिया पण्डित स्व० जनेश्वर मिश्र जी के जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी के आह्वान पर पूरे उत्तर प्रदेश के हर तहसील में साइकिल रैली निकाली गई।
इसी क्रम में कुशीनगर जनपद के हाटा विधानसभा में मेरे नेतृत्व में साइकिल रैली निकली,जिसमें सैकड़ों की संख्या में नौजवान-किसान और नेता,कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
इस साइकिल रैली में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री आदरणीय श्री राधेश्याम सिंह जी रहे।
आज की साइकिल यात्रा हाटा नगर पालिका के पगरा से आरम्भ होकर महादेवा,देवरार पिपरा,छितौनी होते हुए डुमरी स्वांगीपट्टी में जाकर समाप्त हुई,जहाँ आयोजित सभा में भारतीय जनता पार्टी,कांग्रेस और  बहुजन समाज पार्टी के सैकड़ों नेता व कार्यकर्ताओं में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
इस कार्यक्रम में मैंने सम्बोधित करते हुए कहा की जब जनता ने हमें 2012 में अवसर दिया था तो हमने डुमरी स्वांगीपट्टी को स्व० जनेश्वर मिश्र ग्रामसभा में चयनित करके और डुमरी स्वांगीपट्टी के बगल के ग्रामसभा क्रमशः लालीपार,सिंघना,छितौनी को लोहिया ग्राम में चयनित करके सड़क,नाली,बिजली के साथ समाजवादी पेंशन देकर गाँवों का समग्र विकास कार्य करने का काम किया था,और आज डुमरी स्वांगीपट्टी के तमाम रास्ते खराब हो गए हैं लेकिन वर्तमान भाजपा की योगी सरकार रास्तों की मरम्मत तक नहीं करा पा रही है,जिससे आम जनमानस को आने जाने में बहुत ही कठिनाई हो रही है,और अगर 2022 में आप सब ने आशीर्वाद दिया तो हाटा विधानसभा पूर्वी उत्तर प्रदेश का ही नही बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का एक आदर्श विधानसभा बनाने का काम किया जाएगा और सभी छुटे हुए विकास कार्यों को पूरा करने का काम किया जाएगा।
साइकिल रैली में सम्मिलित होकर रैली को सफल बनाने के लिए सभी नौजवानों-किसानों व नेताओं-कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।
 






 

Post a Comment

0 Comments