Looking For Anything Specific?

सबकी आवाज़,गरीबों के मसीहा,किसानों के नेता को जन्मदिन की बधाई : रणविजय सिंह मोहन



सबकी आवाज़,गरीबों के मसीहा,किसानों के नेता को जन्मदिन की बधाई : रणविजय सिंह मोहन


आज 10 जुलाई को किसानों के नेता मेरे पिताजी पूर्व मंत्री आदरणीय श्री राधेश्याम सिंह जी का जन्मदिन है,इस अवसर पर सबसे पहले उनको मेरी तरफ से उनको जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएँ...💐

      आज मेरे मन की बात यह है कि पापा आप हैं तो हम हैं,समाज में मेरी पहचान है,गरीबों और किसानों की आप आवाज़ है,आपने किसानों की राजनीति को एक नई दिशा दी,जो आपने सामाजिक न्याय को सही मायने में परिभाषित किया,उसके इतिहास में आपके नाम की चर्चा कई सदियों तक की जाएगी।

आपके संघर्ष ने समाज में नए दीप जलाए,आज भी समाज आपके अतुल्य योगदान से रौशन हो रहा है और आने वाले भविष्य में आपके संघर्षो अनेकों युवाओं को आप से सीख व ऊर्जा मिलेगी,

जो समाज में परिवर्तन लाने का कार्य करेगा व सामाजिक न्याय की रक्षा में अहम योगदान देगा।

     आज के दिन मुझे यह बताते हुए हर्ष व गर्व हो रहा है कि आपका जन्मोत्सव कुशीनगर जनपद के हाटा विधानसभा के कैम्प कार्यालय सहित विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में नौजवानों-किसानों व कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया जा रहा एवं खड्डा विधानसभा में भी विभिन्न स्थानों पर आपके जन्मदिन पर आयोजन किया गया,और मेरे छोटे भाई रामकोला ब्लॉक प्रमुख बाबू दिग्विजय सिंह लक्ष्मण जी ने कसया के एक वृद्ध आश्रम में पिताजी का जन्मदिन वृद्धजनों की सेवा करके मनाया और उनसे आशीर्वाद का कामना किया साथ ही रामकोला,पडरौना सहित आज पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में पापा आपका जन्मदिन मनाया जा रहा,सभी शुभ चिंतकों द्वारा सोशल मीडिया व कॉल के माध्यम से बधाई व शुभकामना संदेश आ रहा,जो आपके प्रति लोगों में प्रेम को दर्शाता है।

       आपको पुनः जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएँ 💐
















Post a Comment

0 Comments