आज हाटा विधानसभा के करमही गांव का भ्रमण...

आज सुबह सुबह जनपद कुशीनगर के हाटा विधानसभा के करमही गांव में गया,जहाँ गाँव के बुजुर्गों और नवजवानों के साथ साथ माताओं व बहनों से मुलाक़ात किया।
करमही गांव के लोग मुझसे बहुत ही उत्सुकता के साथ मिले,वहाँ के युवाओं की आँखों में जोश और माताओं की आँखों में ममता मेरे प्रति देखने को मिला।
करमही गांव के लोगों का ऐसा समर्थन देखकर मुझे भी बहुत खुशी हुई,साथ ही वहां के नवनिर्वाचित नवजवान ग्राम प्रधान सोनू चौहान जी से मुलाकात कर उनको उनकी जीत की बधाई भी दिया।
जब 2012 में हम लोगों की समाजवादी सरकार उत्तर प्रदेश में बनी तो करमही गांव को मुख्यमंत्री आदरणीय अखिलेश यादव जी आशीर्वाद से और मेरे पिता पूर्व मंत्री आदरणीय राधेश्याम सिंह जी के सौजन्य से लोहिया ग्राम में चयनित किया गया।
करमही गांव में लोहिया ग्राम के अन्तर्गत बिजली,पानी व सड़क निर्माण,स्वास्थ्य जैसी तमाम समाजवादी सरकार की योजनाएं गांव को मिली,लेकिन 2017 में भाजपा सरकार आने के बाद इस गांव में सड़कों की मरम्मत तक ना हो सकी।
आज इस गांव सहित हाटा विधानसभा में जनता को तमाम कठिनाईओं का सामना करना पड़ रहा है।
किन्तु आज इस गांव की जनता ने विश्वास दिलाया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में जाति-धर्म से ऊपर उठकर क्षेत्र में जनता के सुख-दुख में जनता के बीच रहने वाले व विकास के नाम समाजवादी पार्टी को वोट करेंगे।
अगर 2022 में हम लोगों को पुनः मौका मिला और जनता ने साथ दिया तो फिर से हाटा विधानसभा क्षेत्र में विकास का काम व बाकि रह गए सभी अधूरे कामों को पूरा करेंगे।
1 Comments
आपके पर गौरव कि अनभूति प्राप्त हो रहा है
ReplyDelete