Looking For Anything Specific?

कोरोना महामारी की रोकथाम में योगी सरकार फेल... Ranvijay Singh Mohan

 कोरोना महामारी की रोकथाम में योगी सरकार फेल...


कोरोना वायरस की महामारी की रोकथाम के मामले में सूबे की सरकार का कामकाज पूरी तरह से फेल है,लोगों के कल्याण का ढिंढोरा पीटने वाली यह सरकार इस महामारी की रोकथाम में हर मोर्चे पर पूरी तरह से विफल साबित हुई है।
बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाए जाने का प्रचार तो किया जा रहा है,लेकिन वास्तविकता यह है कि वैक्सीन के अभाव में लोगों को टीकाकरण केंद्रों से बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है।
कोरोना महामारी की रोकथाम के क्रम में लागू किए गए लॉकडाउन के कारण बड़े पैमाने पर लोगों का रोजगार छीन गया है।इस महामारी की पहली लहर ने पहले से ही लोगों को बेरोजगार बना रखा था।अब दूसरी लहर ने स्थिति को और ज्यादा विकट बना दिया है।पूर्वी उत्तर प्रदेश के लाखों लोग देश के दूसरे हिस्सों में रोजगार के लिए गए हुए थे,उनका रोजगार छीन जाने पर गाँवों में लौट आये हैं और उन्हें आजीविका चलाने का कोई सहारा नही मिल सका है,बेचारे महीनों से बेरोजगार बैठें हैं।उनकी आजीविका का कोई इंतजाम नही है।
योगी सरकार पंचायती निकायों पर कब्जा जमाने के लिए अनुचित एवं अलोकतांत्रिक हथकंडे आजमाने में मशगूल है।अभी भी समय है सरकार विपक्ष के अनुभवी नेताओं से रोकथाम के लिए जरुरी सलाह लें और बेरोजगारी से बेहाल लोगों को रोजगार का अवसर सुलभ कराने के लिए जरूरी कदम उठाएं।

Post a Comment

0 Comments