Looking For Anything Specific?

2022 में उत्तर प्रदेश का नौजवान भाजपा सरकार को उखाड़ फेकेगा - रणविजय सिंह मोहन

2022 में उत्तर प्रदेश का नौजवान भाजपा सरकार को उखाड़ फेकेगा - रणविजय सिंह मोहन



कुशीनगर जनपद के हाटा विधानसभा के बनकटा चौराहे पर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया,जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री राधेश्याम सिंह जी रहे।
हाटा के बनकटा चौराहे पर चुनाव कार्यालय उद्घाटन में क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे,चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के बाद वही  एक चौपाल का आयोजन हुआ।
जिसमें हाटा विधानसभा के ग्रामसभा पोखरभिंडा के भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष ने भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी के सदस्यता लिया।
हाटा विधानसभा के बनकटा चौराहे पर चौपाल में मैंने सम्बोधन करते हुए कहा कि जब 2012 में हाटा की जनता ने हमें अवसर दिया था तो हाटा के हर गांव को विकास से हम लोगों ने जोड़ने का काम किया था,चाहे वो सड़क,नाली,पुल और तमाम समाजवादी सरकार की योजनाओं से हाटा के हर गांव को जोड़ने का काम किया था,लेकिन आज वर्तमान समय में भाजपा सरकार के कार्यशैली से किसान बेहाल और नौजवान रोजगार है,कोई विकास कार्य हाटा सहित पूरे उत्तर प्रदेश में नही हुआ है और ना ही इस भाजपा सरकार में युवा वर्ग के लिए कोई रोजगार की व्यवस्था किया गया है।
अगर 2022 में हम लोगों जनता अवसर देती है तो हाटा विधानसभा के हर गांव में छुटे विकास कार्यों को पूरा करके हाटा विधानसभा को पूर्वी उत्तर प्रदेश ही नही बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का एक आदर्श विधानसभा बनाने का काम किया जाएगा।









 

Post a Comment

0 Comments