Looking For Anything Specific?

गांव,किसान,नौजवान और महिलाओं के हक की लड़ाई मेरा कर्तव्य है - रणविजय सिंह मोहन

गांव,किसान,नौजवान और महिलाओं के हक की लड़ाई मेरा कर्तव्य है - रणविजय सिंह मोहन 


आज जनपद कुशीनगर के हाटा नगर पालिका के बाघनाथ में मेरा जन्मदिन 101 गरीब महिलाओं को अंग-वस्त्र देकर और केक काटकर नौजवान साथियों द्वारा मनाया गया। हाटा नगर पालिका के बाघनाथ में समाजवादी छात्र सभा कुशीनगर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष वीरेन्द्रनाथ तिवारी (मंटू बाबा) के नेतृत्व में नौजवानों द्वारा मेरा जन्मदिन पर 101 गरीब महिलाओं को अंग-वस्त्र देकर और काटकर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अपना आशीर्वाद देने मेरे पिताजी पूर्व मंत्री आदरणीय राधेश्याम सिंह जी पहुँचे,वहाँ उपस्थित बुजुर्गों-नौजवानों और महिलाओं ने भव्य रूप से मेरे पिताजी और मेरा स्वागत किया। मैंने वहां मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं प्रतिज्ञा लेता हूँ कि अपने पुरे जीवन भर गांव,किसान,नौजवान और महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ता रहूँगा,और सभी के सुख-दुख में साथ रहूँगा। मुझे आप बुजुर्गों का आशीर्वाद और नौजवानों का साथ चाहिए,पुरे जीवन मैं आप सब की सेवा करूँगा। मेरे जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए सभी नेताओं,कार्यकर्ताओं एवं साथियों को बहुत बहुत धन्यवाद तथा पूरे प्रदेश से जो प्यार और सम्मान लोगों ने दिया है सभी के प्रति आभार प्रकट करता हूँ और आजीवन आप लोगों के लिए संघर्ष करता रहूँगा।

 











Post a Comment

1 Comments

  1. जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं

    ReplyDelete