कल जनपद कुशीनगर के रामकोला विकास खंड में समाजवादी पार्टी के ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी मेरे छोटे भाई दिग्विजय सिंह लक्ष्मण की ऐतिहासिक जीत हुई।
कल रामकोला विकास खंड में विकास और संघर्ष का विजय हुआ,इस विजय में मुख्य नायक की भूमिका मेरे पिताजी पूर्व मंत्री आदरणीय राधेश्याम सिंह जी की रही।जिन्होंने अपने शुरूआती राजनैतिक दौर से ही रामकोला के जनता के लिए संघर्ष किया था और हमेशा की तरह करते आ रहे हैं।
रामकोला विकास खंड की जनता ने जो अपना समर्थन इस चुनाव में दिया है,जिसका मेरा पूरा परिवार कर्जदार रहेगा।
शासन-प्रशासन के हस्तक्षेप के बावजूद विषम परिस्थिति में जो जीत हम लोगों को मिली है,उसका सारा श्रेय समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों और समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को जाता है।
रामकोला विकास खंड की जनता से वादा है कि हम लोग सदैव की तरह क्षेत्र में विकास करेंगे और रामकोला विकास खंड को एक आदर्श मॉडल विकास खंड बनाने का काम करेंगे।
इस जीत के साथ 2022 में भी हम लोग जीत हासिल करके समाजवादी सरकार बनाने का काम करेंगे।
सभी लोगों का सह्रदय धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ और आपके सुख दुख में हमेशा की तरह उपस्थित रहने का वादा करता हूँ।
जनहित में संघर्ष जारी रहेगा....
1 Comments
बिजय श्री की बहुत बहुत बधाई
ReplyDelete