Looking For Anything Specific?

जनसेवा मेरे खून में है - रणविजय सिंह मोहन

जनसेवा मेरे खून में है - रणविजय सिंह मोहन

हाटा विधानसभा के देवकली गांव भ्रमण के दौरान वहाँ के दलित बस्ती में पूर्व प्रधान महेंद्र प्रसाद जी के दरवाजे पर चौपाल के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुना और सम्बन्धित अधिकारियों से बात करके निस्तारण करने को कहा...
जब हम लोगों की समाजवादी सरकार थी तो इस गांव के बेलवा बाबू को लोहिया ग्राम में चयनित करके यहाँ गांव का समग्र विकास कराया था।
वही देवकली में लगभग 75 लाख की सड़क और पानी की टँकी का निर्माण कराया था।
हाटा विधानसभा के देवकली में जनसम्पर्क के दौरान बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया और युवा साथियों ने बढ़ चढ़ कर गाँव जनसम्पर्क में साथ दिया।
देवकली गांव में भ्रमण के दौरान लोगों में गज़ब की उत्साह दिख रहा था।
वही देवकली गांव में क्रमशः श्री राजकुमार गुप्ता जी के पिताजी के दुखद निधन की सूचना पाकर शोक व्यक्त किया एवं श्री परमात्मा राय जी के दुखद निधन की सूचना पाकर शोक प्रकट किया और उसी गांव के श्री छेदी राय जी के तबियत खराब होने की सूचना पाकर उनका हालचाल लिया।
देवकली गांव में भ्रमण के दौरान वहाँ के लोगों ने 2022 के लिए आशिर्वाद दिया और नौजवानों ने सहयोग के लिए आश्वासन दिया।
“जनहित के लिए सदैव संघर्ष जारी रहेगा।”












 

Post a Comment

0 Comments