हाटा विधानसभा के नरायणपुर (झांगा) में सैकड़ों की संख्या में युवाओं और बुजुर्गों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया...
कुशीनगर जनपद के हाटा विधानसभा के नरायणपुर (झांगा) में श्री अरविंद राव जी के यहां निजी कार्यक्रम में शामिल हुआ जहां तमाम लोगों से मुलाकात हुआ।
जहाँ मुझे देखते ही सैकड़ों की संख्या में युवा और बुजुर्ग इकट्ठा हो गए,युवाओं में उत्साह दिखा और बुजुर्ग की आँखों में मेरे प्रति प्रेम दिख रहा था।
इसी दौरान वहाँ मौजूद लोगों ने मुझसे समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने की बात कही,उन सभी लोगों में मेरे और समाजवादी पार्टी के प्रति उत्साह दिख रहा था।
तभी मैंने वहाँ सम्बोधन करते हुए उन सभी सैकड़ों लोगों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
जब मैं हाटा विधानसभा के नरायनपुर (झांगा) गाँव में जा रहा था तो जिस सड़क को हम लोगों ने समाजवादी सरकार में बनवाया था,आज उस सड़क की इस भाजपा सरकार में मरम्मत तक नही हो पाई है।
वहाँ मौजूद स्थानीय लोगों ने 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की बात कही।
नारायणपुर (झांगा) में पिता तुल्य बड़े बुजुर्गों ने 2022 के लिए आशीर्वाद दिया तथा नौजवानों ने सहयोग के लिए आश्वासन दिया।
मैं आजीवन आप सभी लोगों के सुख दुःख में हाजिर रहूँगा चाहे पद रहे या ना रहे।
2 Comments
जय हो
ReplyDeleteSangthan majbut, Pradesh aur desh majbut....
ReplyDeleteSamajwad zindabad, Ranvijay Singh zindabad...