जनपद कुशीनगर में चिकित्सा व्यवस्था को लेकर स्वास्थ विभाग कितना सजग है यह कहने की बात नहीं है।
एम्बुलेंस की कमी,डॉक्टरों की कमी और बेड ऑक्सीजन की कमी को लेकर मरीजों ने कितनी दुर्दशा झेली है और झेल रहे हैं यह किसी से छिपी नही और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी बीते बुधवार को को एक दिवसीय दौरे पर आए थे लेकिन कुशीनगर जिले की चिकित्सा व्यवस्था के जमीनी हकीकत से दूर रहे।
कुशीनगर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा बेपटरी पर है।अस्पतालों से कहीं चिकित्सक गायब है तो कहीं स्टाफ नर्स,मरीजों को चिकित्सक तथा अन्य स्टाफ,दवाएं खोजे नही मिल रहे है।
जिले में जिला अस्पताल कोविड वार्ड स्वयं में बीमार चल रहा है,ना ही डॉक्टर ना ही दवा ना ही ऑक्सीजन और ना ही बेड-वेंटिलेटर जैसे लग रहा कि पूरी तरह से जिले में चिकित्सा व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।
वर्तमान भाजपा सरकार में तमाम दावों के वावजूद अस्पतालों से लेकर हर जगह दवाओं और ऑक्सीजन के नाम पर मारामारी है,ऑक्सीजन के नाम पर कालाबजारी हो रहा है।
आज भी सीएम योगी के दौरे के बाद भी मरीजों को सरकारी व्यवस्था का लाभ नही मिल पा रहा है,और ना ही कोई चिकित्सा व्यवस्था में कोई परिवर्तन हुआ है।
5 Comments
शानदार
ReplyDeleteबिल्कुल सत्य तथ्य को उजागर किया है आपने
मोहन भईया की जय हो
Prathmik swasthya kendra par marij ko bahar se dawa lane ko bola jata h. Injection dwa yahan tk ki hand gloves v bahar se mngwa rhe.
DeleteLgta hi nai k inhe kisi ka v khauf hai. Ho v Q, niche se upar tak sab set hai...
चिकित्सा व्यवस्था कैसे सही हो सकती है जब सरकार ने सरकारी अस्पतालों में ओ0 पी0 डी0 बन्द करा दी है और डॉ0 साहब लोगों का जो ओ0 पी0 डी0 से सम्बंधित फोन नंबर है वो फोन नंबर डॉक्टर साहब लोग बन्द कर दिये हैं।
ReplyDeleteआमजन बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए परेशान है। ।
चिकित्सा व्यवस्था कैसे सही हो सकती है जब सरकार ने सरकारी अस्पतालों में ओ0 पी0 डी0 बन्द करा दी है और डॉ0 साहब लोगों का जो ओ0 पी0 डी0 से सम्बंधित फोन नंबर है वो फोन नंबर डॉक्टर साहब लोग बन्द कर दिये हैं।
ReplyDeleteआमजन बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए परेशान है। ।
बिल्कुल सत्य
ReplyDelete