अगर 2022 में जनता ने साथ दिया तो रामपुर पौटवा में होगा विकास...
आज सुबह भ्रमण के दौरान हाटा विधानसभा के रामपुर पौटवा गाँव में प्रसिद्ध मंदिर में भोलेनाथ जी के मंदिर में पूजा करके माताजी और हनुमानजी का आशीर्वाद लिया। हाटा विधानसभा के रामपुर पौटवा गाँव भ्रमण के दौरान जब मंदिर से पूजा करके बाहर निकला तो वहाँ भारी संख्या में बुजुर्ग और युवा इकठ्ठा हो गए,और मेरे साथ वो लोग भी जनसम्पर्क में निकल लिए और देखते ही देखते बुजुर्ग और युवा सैकड़ों की संख्या में साथ चलने लगे। रामपुर पौटवा में जनसम्पर्क के दौरान गाँव के लोगों ने मेरे समक्ष वहाँ स्थित मंदिर के लिए और गाँव में विकास सम्बन्धित कुछ मांग रखी। अगर ईश्वर ने आशीर्वाद दिया तो मंदिर संबंधित और गाँव में विकास के सभी कार्य को किया जाएगा तथा गाँव में जनसंपर्क करके लोगों से मुलाकात करके लोगों से आशीर्वाद मांगा। रामपुर पौटवा गांव के बुजुर्गों और युवाओं,महिलाओं ने 2022 में जाति-धर्म से ऊपर उठकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का वादा किया।
3 Comments
बिजय निश्चित होगा भइया जज
ReplyDelete
ReplyDeleteजीतूँगा मैं, यह ख़ुद से वादा करो,
जितना सोचते हो, कोशिश उससे ज्यादा करो,
तकदीर भी रूठे पर हिम्मत न टूटे,
मजबूत इतना अपना इरादा करो…
Aman Chauhan
I m from hata constituency 334, I want to cooperate with you in 2022 election
Please contact me 9795390641 same on whatsapp
Ok बहुत बहुत धन्यवाद।
Delete