Looking For Anything Specific?

देश और प्रदेश में वर्तमान परिस्थिति अत्यंत दयनीय Ranvijay Singh Mohan

देश और प्रदेश में वर्तमान परिस्थिति अत्यंत दयनीय हैं, कोरोना के कारण असल मुद्दों को सरकार भूल चुकी हैं,जिससे सबसे ज़्यादा प्रभावित देश और प्रदेश की जनता हैं,जहाँ आज कोरोना के कारण लोगों के रोज़गार छीन चुके हैं,ग़रीब और मध्यम वर्गीय परिवारों क़ो जीवन यापन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा हैं, वहीं वर्तमान सरकार इन सब चीजों को नज़रंदाज़ कर महंगाई की अतिरिक्त मार जनता पर डाल रहीं हैं,खाद्य-पदार्थों में बढ़ते महंगाई की दर ये बता रहीं हैं कीं वर्तमान सरकार को अपने  जनता की कोई फ़िकर नहीं हैं,आज वर्तमान सरकार में लोगों को उच्चतम- महंगाई, बेरोज़गारी, महँगी शिक्षा और ख़राब स्वास्थ्य सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा हैं,और ये असल मुद्दे आज वर्तमान सरकार की विफलताओं को साफ़- साफ़ दरशा रहें हैं कि वर्तमान सरकार के पास आज जनता के लिए कोई बुनयादी सुविधाये उपलब्ध नहीं हैं!केन्द्र और प्रदेश की सरकार को महंगाई रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

Post a Comment

3 Comments

  1. पूर्वांचल की नेता नौजवानों के शान हम सब के बड़े भैया रणविजय सिंह(मोहन)ऊपर वाले से यही प्रार्थना है आप विधायक बने

    ReplyDelete
  2. बहुत सही बात आपने कहा है भैया
    आपका जलवा कायम है और 2022 में भी रहेगा...

    ReplyDelete
  3. मोहन भैया आप पूर्वांचल के नौजवानों की शान है हम लोगो की दिली इच्छा है कि आप विधयाक बने और पूर्वांचल के नौजवानों कि अगुआई करे

    ReplyDelete