Looking For Anything Specific?

बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ता ही पार्टी का रीढ़ होता है - रणविजय सिंह मोहन

बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ता ही पार्टी का रीढ़ होता है - रणविजय सिंह मोहन

आज कुशीनगर जनपद के हाटा विधानसभा के नगर पालिका हाटा में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ,जिसमें बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती जूही सिंह जी शामिल हुई और बतौर विशिष्ठ अतिथि पिताजी पूर्व मंत्री आदरणीय श्री राधेश्याम सिंह जी शामिल हुए।

आज भारी बारिश के बाद भी हाटा विधानसभा के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि श्रीमती जूही सिंह जी के हाटा में प्रथम आगमन पर सबसे पहले मेरे और नौजवान साथियों के नेतृत्व में महाराणा प्रताप चौराहे पर उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया तथा महाराणा प्रताप जी के मूर्ति पर मुख्य अतिथि द्वारा माल्यार्पण किया गया।

बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में मैंने मुख्य अतिथि श्रीमती जूही सिंह जी का स्वागत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में बूथ अध्यक्ष व बूथ पर काम करने वाला कार्यकर्ता ही पार्टी का रीढ़ होता है,और सरकार में रहकर जनता की सेवा करने के लिए प्रत्येक बूथ पर मेहनत करके सफलता प्राप्त करना होता है।

और समाजवादी पार्टी अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के सम्मान में सदैव खड़ी रहती है, ये समाजवादियों का इतिहास रहा है।

जब 2012 में हाटा विधानसभा की जनता ने हमे अवसर देकर समाजवादी सरकार बनाने का किया था तो हम लोगों ने हाटा के हर व्यक्ति व हर गाँव को विकास से जोड़ने का किया था, और आज वर्तमान समय में भाजपा सरकार जनता विकास नही बल्कि विनाश कर रही है,आज इस भाजपा सरकार में जनता की मूल समस्याओं का निदान तक नही हो पा रहा है।

समाजवादी पार्टी की सरकार ना होते हुए भी आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी के नेता व कार्यकर्ता जनता की सेवा में लगे हुए हैं,चाहे वो कोरोना काल रहा हो या जनता के सुख दुख में खड़ा रहने की बात हो,जनता की सेवा समाजवादियों की हमेशा से प्राथमिकता रही है।

और अगर जनता ने पुनः 2022 में एक बार और मौका दिया तो तो हाटा विधानसभा के हर व्यक्ति को विकास से जोड़ते हुए हाटा विधानसभा की तक़दीर और तस्वीर बदलने का काम किया जाएगा।

बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि श्रीमती जूही सिंह जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज इस वर्तमान भाजपा सरकार में किसी भी वर्ग का व्यक्ति खुशहाल नही है,महिलाओं के लिए भाजपा सरकार ने कोई बड़ी योजना नहीं ला पाई है जिससे महिला समाज सशक्त बन सके।और ना ही इस भाजपा सरकार में महिलाएं सुरक्षित है,हर दिन महिलाओं के साथ दुर्यव्यवहार की घटना सुनने को मिल रहा,उत्तर प्रदेश महिलाओं के लिए एक अपराधिक प्रदेश बन चूका है।इस भाजपा सरकार के रैवेय से चाहे किसान हो या युवा हो सभी परेशान है।

और मुख्य अतिथि जी ने कहा कि 2022 से हाटा में साइकिल को जीता कर समाजवादी सरकार बना देना,हाटा की महिलाओं और कन्याओं के लिए एक बड़ा विकास उपहार लेकर आऊंगी।

पिताजी पूर्व मंत्री आदरणीय श्री राधेश्याम सिंह जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जब मुझे हाटा की जनता ने 2012 में अवसर देकर समाजवादी सरकार बनाने का काम किया था तो मैंने हाटा विधानसभा के हर गांव में पक्की सड़के बनवा कर उन्हें मुख्य मार्ग से जोड़ने का काम,पटट्न में 140 करोड़ की विधुत परियोजना  प्लांट,आईटीआई कॉलेज,विधुत सब स्टेशन,बड़े पुल,हाटा नगर पंचायत को नगर पालिका परिषद हाटा और सुकरौली को नगर पंचायत,हाटा तहसील में भव्य भवन का निर्माण जैसे बड़े बड़े विकास कार्यों को किया था,और अपने समाजवादी पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के सम्मान में कमी नही आने देता हूँ।

बूथ पर काम करने वाला मेरा नेता व कार्यकर्ता पार्टी की जान है,अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार हूँ।

और कहा कि जनता की सेवा मेरे खून में है,जनहित के लिए मेरा प्राण भी कम पड़ेगा।जनता को दुख देने वालों,मानवता के खिलाफ जाने वालों,भाईचारा के खिलाफ जाने वालों से मेरी लड़ाई पुरे जीवन रहेगी और अगर जनता 2022 में साथ दिया तो जनता की हर मांग को पूरा करूँगा।

मुख्य अतिथि श्रीमती जूही सिंह जी का समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन में जोरदार स्वागत किया,जिसमें महिलाओं के द्वारा उनका आरती किया गया।

उनका स्वागत मुख्य रूप से राजन तिवारी जी और टीपू भाई ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर साथ ही नगर पालिका हाटा के वार्ड नं० 25 इंदिरा नगर की सभासद नसीमा खातून जी एवं पुरे महिलाओं की तरफ से तोशिबा खान जी,सरिता यादव जी ने माला पहनाकर और शाहबाज़ खान जी ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर व चारो फ्रंटलों के जिला अध्यक्ष में समाजवादी युवजन सभा के परवेज आलम जी,समाजवादी छात्र सभा के वीरेन्द्र नाथ तिवारी जी,मुलायम सिंह यूथ बिर्गेड के विनय सिंह पटेल जी,समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रमोद यादव जी,नगर पालिका हाटा पूर्व प्रत्याशी मारकण्डेय मद्धेशिया जी,राजनेति कश्यप जी,विधानसभा अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव जी,हरेराम सिंह सैंथवार जी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यकाम पाण्डेय जी,समाजवादी व्यापार सभा के विधानसभा अध्यक्ष सुनील नाथानी जी,पूर्व सभासद सैफुद्दीन आलम गुड्डू भाई,पूर्व सभासद रईस आलम जी,दानिश खान जी,मुकेश गुप्ता  जी,राकेश पाण्डेय जी,विक्रम यादव जी आदि साथियों ने उनका स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालन मशहूर गायक व समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मोजिबुल्लाह राही जी ने किया।

आज भारी बारिश के बाद भी हाटा विधानसभा के बूथ सम्मेलन में भारी संख्या में आकर मेरा तथा पिताजी पूर्व मंत्री आदरणीय श्री राधेश्याम सिंह जी का मनोबल बढ़ाने के लिए सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व धन्यवाद...























Post a Comment

0 Comments